Site icon NewSuperBharat

भरमौर में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

चंबा / 12 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज भरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय भरमौर में  पोलिंग पार्टियों  के मतदान और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोविड-19 गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें दो चरणों में कुल 300 मतदान और सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया। इस कड़ी के तहत कल भी शेष अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट ,मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई ।  प्रशिक्षण में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार धीमान ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दिए ताकि निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया को संपूर्ण किया जा सके। उन्होंने पीठासीन अधिकारिओं से कहा कि निर्वाचन-2021 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें जो मार्गदर्शिका दी गई है उसका पूरा अध्ययन कर लें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।इस दौरान एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने भी चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों की दूसरी वैक्सीन  डोज की अवधि प्रशिक्षण सत्र के दौरान तय थी उनका इस दौरान टीकाकरण भी किया गया ।  जिसमें 22 अधिकारियों का टीकाकरण किया गया।

Exit mobile version