विद्युत कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

हमीरपुर / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में 14 से 17 फरवरी तक एचपीएसईबीएल हमीरपुर के ग्रेड सीएंडडी के कर्मचारियों के लिए आरईसी आफ मैनेजमेंट ट्रेनिंग हैदराबाद द्वारा लाईनमेन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने ट्रेनिंग प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता अरुण शर्मा, सहायक अभियंता अश्विनी पुरी, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एमएल गुप्ता, और सहायक अभियंता आरके महाजन का स्वागत किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमएल गुप्ता और आरके महाजन कर्मचारियों को लाईनमेन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।