May 1, 2025

बिलासपुर के ट्राॅमा सेंटर में दिया गया रेड रिबन क्लबों को प्रशिक्षण

0

बिलासपुर / 12 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के ट्राॅमा सेंटर में रेड रिबन क्लब के सदस्यों को एक दिन का प्रशिक्षण जिला प्रोग्राम अधिकारी डॉ सुमित शर्मा व स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने दिया।  

डॉ सुमित शर्मा ने एच.आई.वी एड्स बीमारी के बारे में बिस्तार से प्रशिक्षण दिया जिसमें उन्होंने एड्स बीमारी के बारे में बताते हुए बताया कि यह बीमारी क्या है इस बीमारी के लक्षण क्या है तथा इस बीमारी से हम लोगो को कैसे बचा सकते है।

उन्होंने कहा कि रेड रिबन क्लब को प्रशिक्षण करने का मुख्य उद्देश्य लोगांे को तथा युवाओं को एड्स बीमारी के बारे में जागरुक करके इस बीमारी से लोगों को बचाना है। पूर्ण जानकारी ही इस बीमारी का बचाव है।

इस प्रशिक्षण में यौन रोगों और नशे के दुष्प्रभावो के बारे में भी बिस्तार पूर्वक बताया गया। प्रतिभागियों को बताया गया की एआरटी दवाई खाकर तथा खान पान का ध्यान रख कर एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं।


इसके अतिरिक्त रेड रिबन क्लब के उद्देश्यों तथा कार्यों के प्रति लोगों को अवगत करवाया गया।
 इस प्रशिक्षण में डॉ सुमित, स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार, आई सी टी सी काउंसलर नीना शुक्ला, संजय वर्मा रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी व पीअर एजुकेटर और विभिन्न कॉलेज और आई टी आई के अध्यापक और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *