वोकेशनल ट्रेनरों के लिए खड्ड में आयोजित प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ऊना / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विकास खंड हरोली के खड्ड स्थित बहुद्देशीय भवन में वोकेशनल ट्रेनरों के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जो शुक्रवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर के 330 वोकेशनल ट्रैनरों ने भाग लिया और रिसोर्स पर्सन से अपने विषय से संबंधित जानकारियां हासिल की।
यह जानकारी डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में पांच-पांच दिन के तीन बैच आयोजित किए गए। इस दौरान रोजगार कार्यालय, एचआरटीसी, महाविद्यालय, डाईट आदि के अधिकारियों ने भी ज्ञान व अनुभव सांझा किया जिसका ट्रेनरों को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा।-0-