May 2, 2025

बेहड़ जसवां में किसानों के लिए लगाया प्रशिक्षण शिविर

0

ऊना / 12 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन ऊना के तत्वावधान में आज बेहड़ जसवां में किसानों को औषधीय पौधों की अच्छी फसल, गुणवत्ता व इसकी मार्किटिंग हेतू एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ऊना डाॅ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि संजीवनी पायलट प्रोजैक्ट के तहत बेहड जस्वां में 2.5 हैक्टेयर भूमि पर 21 किसानों द्वारा अश्वगंधा के 62000 हजार व मोरिंग के 15000 हजार के पौधे जुलाई माह में रोपित किए गए थे जोकि अब तैयार होने की स्थिति में है।

डाॅ राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि इन औषधीय पौधों से किसानों को अच्छी आय अर्जित होगी। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों के बीज, पत्तियों, जड़ का प्रयोग आयुर्वेदिक दवाएं बनाने के लिए प्रयोग होता है। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों की खेती से किसान कम समय में कम मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्टेट मेडिसिनल प्लांट बोर्ड ऊना डाॅ नरेश कुमार, रीवा सूद, सुरेंद्र जैतली, प्रधान नीलम कुमारी व वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव अवतार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *