19 से 27 सितंबर तक मनाया जाएगा टूरिज्म वीक

19 से 27 सितंबर तक मनाया जाएगा टूरिज्म वीक
धर्मशाला / विक्रम
धर्मशाला कॉलेज में काफी वर्षों बाद टूरिज्म वीक मनाया जा रहा है जिसमें धर्मशाला आने वाले टूरिस्टों का ग्रैंड वेलकम किया जाएगा। यह वीक फैस्टीवल की तरह मनाया जाएगा तथा इसका नाम टूरीजमो त्रिगर्त कार्निवाल 2019 रखा गया है। इस बात की जानकारी देते हुए टूरिज्म डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अमित कटोच बी वॉक डिपार्टमेंट से जरियाल ने बताया कि आज 19 सितंबर से 27 सितंबर तक पी0जी0 कॉलेज धर्मशाला के टूरिज्म डिपार्टमेंट और वी0 वॉक (वोकेशनल) वर्ल्ड टूरिज्म डे सेलिब्रेट करने के साथ ही टूरिज्म वीक भी मनाने जा रहा है। धर्मशाला कॉलेज में टूरिज्म डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अमित कटोच और बोकेशनल ट्रेनर तरसेम जरियाल ने बताया कि टूरिज्म वीक फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट किया जाएगा। यहीं नहीं धर्मशाला और मैक्लोडगंज में आ रहे पर्यटकों के साथ व्यवहार को लेकर भी तरह तरह के नुकूड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा व कॉलेज में विद्यार्थयों के लिए कई तरह की फन एक्टिविटीज, कल्चरल प्रोग्राम, आदि ऑर्गनाइज किए जाएंगे साथ ही क्विज, पेंटिंग और फोटोग्राफी कॉम्पिटीशन जैसी गतिविधियां भी करवाई जाएंगी, जिसमें कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के विद्यार्थी पार्टिसिपेट कर सकते हैं। 27 सितंबर को टूरिज्म डिपार्टमेंट और बोकेशनल वी बॉक डिपार्टमेंट वर्ल्ड टूरिज्म डे को भी बड़े स्तर पर सेलिब्रेट कर रहा है। इस दिन टूरिज़्म एंड होस्पिटेलटी के विद्यार्थी एडवेंचर स्वन्धित और टीम बिल्ट रोल प्ले कर गेम्स खेलेंगे और साथ मे मैक्लोडगंज में जाकर नुकूड़ नाटक निकालकर पर्यटकों के साथ व्यवहार जागरूकता अभियान चलाएंगे।