May 2, 2025

विधायक ने मार्किट कमेटी व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल खरीद की चर्चा की

0

डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में मार्किट कमेटी व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली।

टोहाना / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़       

धान खरीद की तैयारियों को लेकर टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में मार्किट कमेटी व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करके विस्तृत रूप से चर्चा की। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीद में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए जाएं। सरकार की हिदायतों अनुसार तयतिथि से किसान की धान की फसल खरीदनी शुरू की जाएं। मंडियों में उचित व्यवस्था में बिजली, पानी, झरने, बारदाने की व्यवस्था की जाएं। मंडियों के अलावा जहां-जहां खरीद केंद्र बनाए गए है, उन स्थानों पर भी फसल खरीद के प्रबंधन किए जाएं। मार्किट कमेटी के अधिकारी एक व्यवस्थित तरीका अपनाएं और किसानों को फसल बेचने में दिक्कत न हो।       

विधायक ने कहा कि फसल खरीद के दौरान सभी खरीद केंद्रों पर खरीद कार्य की निगरानी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल का उठान व भुगतान सरकार के निर्देशानुसार और निर्धारित समयावधि में हो। मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। देवेन्द्र बबली ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सोशल डिस्टेन्स की पालना सुनिश्चित करते हुए किसानों, आढ़ती व श्रमिकों के लिए मास्क व हैंड सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। विधायक ने किसानों से भी आह्वान किया कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों में अपनी फसल बेचने के लिए आते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क जरूर पहनकर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *