May 5, 2025

सबके सहयोग से मिलकर बढेडा को बनाएंगे मॉडल पंचायत: डॉ सिकन्दर

0

नादौन / 22 जून / न्यू सुपर भारत

बुधवार को राज्य सभा सांसद डॉ सिकन्दर कुमार ने, ग्राम पंचायत बढेडा जिसे उन्होंने गोद लिया है, के सभी गांवों में जाकर समस्याओं को सुना।पंचायत के प्रधान राजेश शर्मा, उपप्रधान राजेश (राजू ) व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार वर्मा भी साथ रहे।

पूरी पंचायत में तीन हैंड पंप, एक सामुदायिक भवन,दो पार्क, एक खेल का मैदान, दो फव्वारे, एक शहीदी स्मारक भवन, व लगभग 60 सोलर लाईट्स लगाने, पानी का टैंक बड़ा करने व पाइप लाइन को सुचारू करने की मांगे लोगों द्वारा रखी गई। सांसद ने उपरोक्त मांगों को चरणबद्ध तरीके से अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।


डॉ सिकन्दर ने अपनी गृह पंचायत बढ़ेडा@ नादौन ,हमीरपुर के पंचायत प्रतिनिधियों व गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सभी वार्डो के स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे पूछताछ की और लोगों से सुझाव लिए कि आने बाले समय मे आप के सहयोग से अपनी पंचायत को कैसे मॉडल पंचायत बनाया जाए। सांसद ने इस मौके पर लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में आप सब के सहयोग से बहुत ही जल्दी हम सब मिलकर इसे मॉडल पंचायत का रूप देगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *