आज जिला में 57 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना / 27 अक्तूबर / न्यू सपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार 28 अक्तूबर को जिला में 57 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएच बंगाणा, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली़, सीएचसी बीटन, सीएचसी कुंगड़त, पीएचसी अमलैहड़, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, पीएचसी ओईल, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चुरूडू,
पीएचसी अकरोट, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी शिवपुर, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी नंगल जरियालां, एचएससी नंगडां, एचएससी सोहारी टकोली, एचएससी मलाहत, एचएससी ठठल, एचएससी चताड़ा, एचएससी बल्ह, एचएससी नलोह, एचएससी कुठियाड़ी, एचएससी बडूही, एचएससी परोईयां, एचएससी बीहडू,
एचएससी जोल, एचएससी चुगाठ, एचएससी सैली, एचएससी तलाई, एचएससी क्यारियां, एचएससी बौल, एचएससी दियाड़ा, जीपी डंगोह, जीपीएस लवाणा माजरा ईसपुर, जीपीएस बसदेहड़ा, रावमापा संतोषगढ़, राजीव भवन कुठार खुर्द, टाऊन हाॅल ऊना, जीपीएस डंगेहड़ा, रावमापा चलोला, एएचसी जुबेहड़ सरोई, कुशल फ्लोर मील टाहलीवाल व पंचायत घर कर्मपुर में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।