Site icon NewSuperBharat

आज भाजपा ने अलग अंदाज में याद करवाई गारंटी,₹100 लीटर बेचा दूध…..

शिमला / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष द्वारा बाल्टियों दूध भरकर कांग्रेस सरकार को उनकी गारंटी याद दिलाई गई। विपक्ष ने बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक सिर पर किसानों की तरह पगड़ी बांधकर, हाथ में दूध की बाल्टियां लेकर तपोवन धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान BJP विधायक 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने लगे और कांग्रेस सरकार को उनका किया वादा याद दिलाया।

दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपए लीटर के हिसाब से खरीद की गारंटी दी थी। मगर, अभी यह गारंटी पूरी नहीं की गई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सरकार को एक-एक कर गारंटियां याद दिला रहा है।

किसान दूध खरीद का इंतजार कर रहा है। सरकार अपनी गारंटी भूलना चाह रही है, लेकिन विपक्ष उन्हें ऐसा नहीं करने देगा।

Exit mobile version