चैंपियनशिप में जीते 10 मैडल, रचा इतिहास
सुजानपुर, 14 फरवरी , अनूप
टाईगर अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट अवाहदेवी के बच्चों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टाईगर अकादमी के बच्चों ने ऑनलाइन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेकर हिमाचल प्रदेश का नाम चमकाया है। अकादमी के बच्चों ने चैंपियनशिप में कुल 10 मैडल जीते हैं और एक नया इतिहास रचा है। हिमाचल प्रदेश में पहली बार टाइगर अकादमी के बच्चों ने इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया जोकि ऑनलाइन माध्यम से साउथ कोरिया में खेली गई और हेड क्वार्टर कोकबान के दो गोल्ड मैडल अमन और आर्यन सहित 3 सिल्वर मैडल अकादमी के बच्चों ने पाए जबकि वामिका, अनमोल, सुनीता व अंशिका आदि ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
रविवार को अवाहदेवी कस्बा में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में बतौर मुख्य अतिथि कमलजीत राज्य सचिव राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग ने शिरकत की एवं अकादमी के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अकादमी के संचालक मास्टर डी.के. ने बताया कि मेरा उद्देश्य अकादमी के बच्चों को ओलंपिक तक ले जाना है। इस मौके पर समाज सेवक बबलेश ने कहा कि हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी कोनशा मुक्त करना है।