प्रधानाचार्य के माध्यम से एन एस यू आई व एवी बी पी ने सयुक्त रूप से मांगो को लेकर उपकुलपति को सौंपा ज्ञापन

नूरपुर (पंकज ) –
वीरवार को राजकीय आर्य महाविद्यालय नुरपुर में एन एस यू आई व एबीवीपी ने आपसी मत भेदों को भुला कर सयुंक्त होकर छात्र हित के लिए आवाज़ उठाई । जानकारी देते हुये अनमोल महाजन ने बताया की पिछ्ले कल प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित हुआ और बहुत से छात्रों को फ़ेल किया गया । यूनिवर्सिटी के नये नियमों का खण्डन करते हुए छात्र संगठनों ने मिलकर प्रधानाचार्य के माध्यम से उपकुलपति को पत्र भेजा जिसमें मुख्य रूप से दो मांगे रखी गई । पहली की जो भी छात्र फ़ेल हुये हैं उन्हे दुसरे वर्ष में ही रखा जाये और उन्हें अपने परिणामों को सुधारने का मौका दिया जाये और दुसरी जो भी छात्र एक दो नम्बर से फ़ेल हुये है उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाये । शिक्षा परिणामों में देरी के कारण छात्रों को जिस प्रकार दाखिला देकर उन्हें दुसरे वर्ष में पढाया जा रहा है वैसे ही पढाया जाये । दोनो छात्र संगठनों ने मिलकर प्रशासन व प्रदेश सरकार का घेराव किया और जमकर नारेबाज़ी की । छात्र संगठनों ने छात्रों को यह आश्वासन दिया कि यदि इस विषय पर पांच दिन के अंदर कार्यवाहि नहीं की गई तो एन एस यू आई व ए बी वी पी उग्र अन्दोलन करेगी । वहीं पर उपस्थित जो छात्र पास भी हुयें है उन्हे शुभकामनाएं भी दी और उन्होनें भी इस बात का समर्थन किया । इस कार्यक्रम में दीपक मेहरा ,रजत मल्होत्रा ,सुरभि ठाकुर , अतुल , रीतिक , परियांक ,वाल्मिका , साजन , प्रीती , अर्जुन , शीतल व कॉलेज के सैंकड़ो छात्र मौजूद रहे ।