May 2, 2025

ITI Chamba में तीन दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

0

चंबा / 2 जून / न्यू सुपर भारत

खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और मानसिक विकास के लिए  खेल गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।  विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां हमारे शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में मदद करती हैं यह बात विधायक पवन नैयर ने राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में जिला स्तरीय महिला आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान कहीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल गतिविधियां इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। 

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल गतिविधियों को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए स्वर्ण जयंती नई खेल नीति-2021 को लागू किया है। इस नीति के तहत प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी खेल सुविधा के साथ सरकारी नौकरियों में आरक्षण बढ़ाकर तीन फीसदी के साथ डाइट मनी दोगुनी और पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी भी की गई है।

उन्होंने कहा कि इस नई नीति के तहत यदि कोई खिलाड़ी ओलंपिक, शीत ओलंपिक, पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतेगा तो उसे तीन करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि का प्रावधान किया गया है। जिला स्तरीय महिला आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महिला आईटीआई चंबा द्वारा करवाया गया जिसमें जिला की छः सरकारी आईटीआई चंबा,भरमौर,सलूणी लचौडी, छतराडी,और मैहला की लगभग 125 छात्राओं ने भाग लिया।

आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार की एथलेटिक गतिविधियों के साथ कल्चर प्रतियोगिताएं भी शामिल थी जिसमें महिला आईटीआई चंबा ने खो खो वालीबॉल व कबड्डी के अलावा सामूहिक गान,लोकनृत्य और स्किट में भी प्रथम स्थान हासिल किया। आईटीआई भरमौर की छात्राओं ने सोलो सॉन्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान विधायक पवन नैयर ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा। विधायक ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप,जिला सचिव विजय भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी सीएल ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *