हरियाणा में बिजली की नहीं कोई कमी, तीन दिन से नहीं लगे unscheduled कट : power minister

झज्जर / 16 मई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा में बिजली की कमी को शीघ्रता से दूर करते हुए राज्य में पर्याप्त आपूॢत सुनिश्चित की जा रही है। बीते तीन दिनों के दौरान किसी प्रकार का अनशेड्यूल कट भी नहीं लगा है। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने आज झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। इससे पहले उन्होंने रेस्टहाऊस स्थित सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया और इसके उपरांत जनसमस्याएं भी सुनी।
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आमतौर पर हरियाणा में गर्मी का पीक समय 15 जून से माना जाता है और जून व जुलाई में बिजली की अधिक मांग होती है। यदि हम पिछले 15 वर्ष की तुलना करें तो इस बार अप्रैल में ही गर्मी तेज हो गई है, जिससे मांग बढऩा स्वाभाविक है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य के पास बिजली की उपलब्धता पर तेजी से काम किया गया और अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा ने सबसे पहले बिजली के संकट को दूर किया। जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब और राजस्थान में आठ-आठ घंटे के कट लग रहे हैं।
बिजली मंत्री ने राज्य में आपूॢत सुधार के लिए वर्तमान सरकार के कार्यकाल में तेजी से कार्य हुआ है। इस समय जगमग योजना के तहत प्रदेश के 6503 गांवों में से लगभग 5600 गांवों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार लाइन लोसिस, जो वर्ष 2014 से पहले 37 प्रतिशत था, उसे अब 13.4 प्रतिशत तक लाया गया है। इसी प्रकार, बिजली निगम जिनका घाटा लगभग 37,000 करोड़ रुपये था, उसकी भरपाई के लिए की गई और अब बिजली निगम पहली बार लगभग 2000 करोड़ रुपये के मुनाफे में है।
उन्होंने कहा कि इस 2000 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग भी बिजली की आपूॢत में सुधार पर किया गया।उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। राज्य में तीन लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर जारी हो चुके है और शेष सात लाख लगाए जाने। इसके उपरांत स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुए सुधार कार्य की नीति आयोग व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी प्रशंसा कर चुकी है।
इस दौरान उन्होंने लोगोंं की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देश भी दिए। झज्जर पहुंचने पर बिजली मंत्री का पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृष्ण, अरविंद मलिक, कृष्ण, कुलदीप सिंह, सिकंदर पूनिया, फौजी बहादुरगढ़ आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।