*सुंदरनगर में बस अडडे पर बिना कोल्ड किए बिक रहे खाद्य उत्पाद ***पांच माह से नहीं लिया गया बिजली का कनैक्शन
सुंदरनगर / 29 फरवरी / राजा ठाकुर
सुंदरनगर के एचआरटीसी बस अड्डे पर खुले हिमाचल मिल्क फैडरेशन ने डायरी प्रोडक्ट के लिए प्रदेश के पहले सेल सेंटर में पांच माह से बिना कोल्ड किए खाद्य उत्पाद बिक्री की जा रही है। एचआरटीसी बस अड्डे पर खुले सेल सेंटर में जहां दूध, शुद्ध देसी घी और इससे बनी मिठाइयां उपलब्ध की गई है, यहां सेंटर में बीते पांच माह में बिजली का कनैक्शन ही नहीं लगा है। जिससे सेंटर में बिक्री किए जाने वाले उत्पाद की गुणवता को लेकर सचाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि 23 अक्तूबर को मिल्क फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने सेल सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मिल्क फैडरेशन के संबंधित अधिकारी भी उपलब्ध हुए और इस अवसर पर अधिकारियों ने अध्यक्ष से प्रदेश में सुंदरनगर में प्रदेश के हर बस अडडे पर मिल्क फेड की मिठाइयां बिक्री करने की घोषणा भी करते हुए मिल्क फैडरेशन द्वारा 100 क्विंटल से अधिक मिठाइयां तैयार करने का लक्ष्य की जानकारी भी दी हैं। हैरानी है कि सेंटर के द्वारा बिकने वाले दूध, पनीर और घी सहित अन्य डिब्बा बंद उत्पाद को बिना फ्रिज और कोल्ड भंडारण की सुविधा उपलब्ध किए ही पांच माह से बेचा जा रहा है।
बयान
बीते दो चार माह में हिमाचल मिल्क फैडरेशन के नाम से कोई आवेदन नहीं मिला है। ई. अनिल ठाकुर, सहायक अभियंता, उप मंडल भोजपुर सुंदरनगर।
एचआरटीसी के शापिंग कांपलैक्स में उपरी मंजिल में बने शौरूम नंबर एक को हिमाचल मिल्क फैडरेशन के नाम से अलाट किया है। इससे पहले किसी और के नाम पर बिजली का कनैक्शन लगा था। जिसके काटने के लिए पूर्व मालिक ने आवेदन किया था। लेकिन मीटर का बिल आने पर हिमाचल मिल्क फैडरेशन पुराने मीटर को काट कर नए के लिए आवेदन किया है। निगम ने इन्हे अनापति दे दी है। विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी डिपु सुंदरनगर।
विद्युत विभाग द्वारा अभी पंद्रह दिन पहले ही बिजली का कनैक्शन कटा है। इससे पहले का पुराने मालिक के नाम से बहुत बिल आया था, जिसका फैडरेशन के नाम से नहीं होने से भुगतान नहीं किया गया। अडड़ा प्राधिकरण से अनुमति मांगी है, जल्द ही अपने बिजली के मीटर के लिए आवेदन किया जाएगा। रोकश पाठक, वरिष्ठ प्रबन्धक, मिल्क फैडरेशन चक्कर मंडी।