Site icon NewSuperBharat

कलंझड़ी  माता मंदिर में चोरों ने उड़ाई नकदी

रजनीश शर्मा। । हमीरपुर

कलंझड़ी माता मंदिर में चोरों ने  मंदिर के गल्ले तोड़  नकदी उड़ा ली है। चोरी  की इस घटना में 15 से 20 हजार रुपए की नकदी चुरा  ली है। चोरी रात को करीब 12:39 मिनट पर हुई। सीसीटीवी  कैमरों में चोरी की घटना कैद हो गई है। चोर जूतों समेत मंदिर की मूर्तियो पर चढ़े हुए नजर आए।

मंदिर के पुश्तैनी पुजारी अजय रांगड़ा ने चोरी की घटना की रिपोर्ट ऑनलाइन  पुलिस में दर्ज कखा दी है। पुलिस स्टेशन हमीरपुर से जांच के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई । चोरी भैरों मंदिर और हनुमान मंदिर के सामने के गल्ले तोड़ की गई। शिवरात्रि के बाद मंदिर में गल्ले खोले नहीं गए थे जिन पर चोरों की नजर थी

Exit mobile version