नाट्य दलों ने गीत संगीत के माध्यम से योजनाओं दी जानकारी

बिलासपुर / 09 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाट्य दल द्वारा आज श्री नैना देवी जी के कोट और मजारी गांव में संगम थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गीत संगीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई।
कलाकारों ने अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के छात्र व छात्राओं के लिए केन्द्रीय प्रायोजित छात्रावास निर्माण योजना, अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति कि व्यक्तियों को राहत प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की।
सदर विधानसभा क्षेत्र के दयोथ और काहली में अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं के कलाकारों अमरावती मोहिला, रतन चंद, वीना देवी, बंदना, तम्मना, आंचल, राजेश, अंकू, वंश व अश्वनी कुमार ने गीत व नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार किया ।
सदर चुनाव क्षेत्र के मानवा और पट्टा में नटराज सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं के कलाकारों द्वारा लोकसंगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा अंर्तजातीय विवाह में दिए जाने वाले अनुदान तथा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनओं की जानकारी दी।
कोरोना प्रोटोकाल के साथ आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान फोक मीडिया के कलाकारों ने लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया।