Site icon NewSuperBharat

फिर बदलेगा मौसम,पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में होगी बारिश,जानें मौसम का पूर्वानुमान….

शिमला / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में इस बार 25 दिसंबर को व्हाइट क्रिसमस की संभावना कम है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 और 25 दिसंबर को प्रदेश भर में मौसम ठीक रहने की उम्मीद है। हालांकि 22 से 23 दिसंबर तक मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होता है। मैदानी इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम ठीक रहने की उम्मीद है। आपको बता दें कि राज्य में ये बर्फबारी नवंबर से ही जारी है.

 दिसंबर महीने में भी ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरती रही। ऐसे में लाहौल के सिस्सू, रोहतांग, केलांग, भरमौर, पांगी, शिकारी देवी, कमरुनाग, चूड़धार के ऊपरी इलाके अभी भी बर्फ से लकदक हैं।

न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
शिमला  6.4
सुंदरनगर -1.2
बरठीं -1.5 
कल्पा -1.0
धर्मशाला 6.2
ऊना 2.6
नाहन 7.3
पालमपुर 3.0
सोलन 1.0
कांगड़ा 3.8
मंडी -0.9
चंबा 0.9
डलहौजी 5.9
जुब्बड़हट्टी 6.1
कुफरी 4.6
कुकुमसेरी -8.6

Exit mobile version