साउथ अफ्रीका की टीम विशव विख्यात पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज की हसीन वादियों का किया दीदार ।


मैक्लोडगंज / बिक्रम
आज पर्यटन नगरी मकलोडगंज में साउथ अफ्रीका की पुरी टीम अपनी थकान मिटाने के लिए विशव विख्यात पर्यटन स्थल की हसीन वादियों का दीदार किया । वादियों का दीदार करने के बाद साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों ने खूब शहोप्पिंग की ओर साथ में खूब मस्ती भी की। डेविड मिल्लियार ने अपनी पत्नी संग सूद ममेटो दुकान में कुछ खरीददारी भी की। डेविड मिल्लियार ने अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली। पूरी टीम के खिलाड़ियों मे डेविड मिल्लियार फैंस के मुख्य आकर्षण बने रहे।डेविड मिल्लियार जब भी किसी दुकान से बाहर निकले तो वहां भी उनके फैन्स फ़ोटो के खिंचाने पहुच जाते।परन्तु डेविड मिल्लियार ने अपने फैन्स को निराश नही किया।साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मकलोडगंज के मुख्य चौक से लेकर दलाईलामा मंदिर तक घुमा।उसके उपरांत पूरी टीम के खिलाड़ियों ने मैक्लो रेस्ट्रोरेंट में खाना भी खाया। ओर D.J की दुनो में खूब थिरके मजे की बात यह रही कि उनके साथ वहा पर बैठे प्रशसकों ओर रेस्ट्रोरेंट के कर्मचारियों ने भी साथ मे ठुमके लगाये।टीम के खिलाड़ियों ने अपने कैमरों से मैक्लोडगंज की हसीनवादियों की कुछ तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। बाद में पूरी टीम खुशी खुशी धर्मशाला के लिए रबना हो गई।