राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने दिल्ली से बिना बिल लाये जा रहे लाखों रूपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान पकड़ा

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने दिल्ली से बिना बिल लाये जा रहे लाखों रूपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान पकड़ा
—दिल्ली से आ रही निजी वोल्वो बस से मिला सामान, —–बिना जीएसटी दिये लाया जा रहा था सामान
—-चंबा के व्यापारी का था सामान, धर्मशाला में दिया जाना था सामान
कांगड़ा, 18 सितंबर,(रितेश ग्रोवर):
जीएसटी की चोरी कर निजी वोल्वो में लाये जा रहे सामान पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग वृत कांगड़ा द्वारा बड़ी कार्रवाही करते हुये लाखों रूपये का सामान जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग वृत कांगड़ा ने बुधवार सुबह नाके के दौरान दिल्ली से आ रही निजी वोल्वो बसों की जांच की जिसमें से एक निजी वोल्वो बस से भारी मात्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला है जिसमें स्पीकर, इंडक्शन चूल्हे व होम थियटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल है। बताया जा रहा है कि एक नामी कंपनी के नाम से लाये जा रहे यह इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत लाखों में है। ऐसे में जीएसटी चोरी कर सरकार को हजारों रूपये का चुना लगाये जाने वाला था। वोल्वो से मिले सामान का बिल वोल्वो बस के चालक व परिचालक पेश नही कर पाये जिस पर विभाग ने बस से सारे सामान को उतार कर जब्त कर लिया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग वृत कांगड़ा के सहायक आयुक्त सागर दत्त ने बताया कि जब्त किया गया सामान चंबा के एक व्यापारी का है जिसे गुरूवार को कार्यलय बुलाया गया है। उन्होने बताया कि वोल्वो बस से जब्त किये गये सामान का कोई भी बिल नही मिला है और ना ही ई वे बिल जनरेट किया गया था। उन्होने बताया कि जीएसटी नियमानुसार 50 हजार रूपये से अधिक सामान लाने पर ई वे बिल जनरेट करना पड़ता है परन्तु वोल्वो बस के चालक व पचिालक के पास कोई बिल नही था और ना ही ई वे बिल। उन्होने बताया कि जीएसटी में बिना बिल के सामान लाने पर जीएसटी व जीएसटी का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है और उसी के मुताबिक कार्रवाही की जाएगी।
तीन दिन में विभाग ने दूसरी बार पकड़ा लाखों का सामान
कांगड़ा : राज्य कर एवं आबकारी विभाग वृत कांगड़ा ने तीन दिन के अंदर दूसरी बार वोल्वो से बिना बिल के दिल्ली से लाये जा रहे लाखों रूपये के सामान का जब्त किया है। दो दिन पहले भी विभाग ने नाके के दौरान लाखों का सामान जब्त कर व्यापारी को 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था। बुधवार को पकड़े गये सामान का जुर्माना भी लाखों रूपये पहुंचने की आशंका है।
निजी वोल्वो बसों से चलाया जा रहा है गोरखधंधा, सरकार को लगाई जा रही कर चपत
कांगड़ा : बिना जीएसटी दिये लाखों रूपये का सामान लाना निजी वोल्वो बसों से बहुत ही आसान है। जीएसटी बचाने के चक्कर में बिना बिल का सामान लाया जा रहा है और यह गोरखधंधा निजी वोल्वो बसों के माध्यम से चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ निजी वोल्वो बसे सुबह पांच बजे से पहले की कांगड़ा पहुंच जाती है और वोल्वो बस चालक व परिचालक द्वारा सामान लाये जाने वाले व्यापारी को कांगड़ा पहुंचने से पहले ही जानकारी दे दी जाती है। ऐसे में लाखों रूपये का सामान बिना बिल के ही कांगड़ा पहुंच जाता है और सरकार को लाखों रूपये का चपत लगा दी जाती है। दिल्ली से आने वाली निजी वोल्वो बसे की संख्या काफी ज्यादा है और ऐसे में हरेक वोल्वो बस की जांच कर पाना विभाग के लिए भी मुश्किल काम है।