वर्तमान सरकार लगातार लोक कल्याण और उत्थान के लिए कर रही कार्य- राजिंद्र गर्ग

बिलासपुर / 16 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने पंतेहड़ा पंचायत में विभिन्न जनसभा के दौरान कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार लगातार लोक कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार कोरोना जैसी महामारी से कुशलता से निपटने में सफल रही है।
वर्तमान सरकार का कार्यकाल शुरू होने से पहले प्रदेश में करीब 7.50 लाख नल लगाए गए लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने बीते तीन साल में ही करीब 8.50 लाख नल स्थापित कर दिए हैं। साथ ही हर नल में स्वच्छ चल उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने कहा की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 53 करोड़ की लागत से पेयजल प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत कवर न होने वाले लोगों को प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना शुरु की है। जिसके तहत 5 लाख का उपचार मुफ्त में किया जा रहा है। इस योजना पर 218 करोड़ वर्तमान सरकार ने अभी तक खर्च किए हैं।
उन्होंने बीते दिन मुख्यमंत्री द्वारा की गई महिलाओं का बस किराया को आधा करने, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिल न देने और 125 युनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी भी दी।