चिट्टे के साथ पकड़े जाने वाले की होगी सारी प्रॉपर्टी सीज : डी.जी.पी

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डी.जी.पी सीता राम मरडी
मंडी,13 सितम्बर (पुंछी) :
चिट्टे का नशा मौत को ही दावत देता है,अब चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी की सारी प्रॉपर्टी सीज करने कासख्त प्रावधान पुलिस ने कर दिया है। यह बात प्रदेश के डी.जी.पी सीताराम मरडी ने शुक्रवार को मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं,अब जो भी आरोपी चिट्टे के साथ पकड़ा जाएगा उसकी सारी प्रॉपर्टी को सीज कर दिया जाएगा। मरडी ने बताया कि चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए अब पुलिस सामुदायिक योजना के तहत वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। हर पंचायत में नशा निवारण समितियों का गठन किया जा रहा है। इसमें वार्ड पंचों की भी सहभागिता शामिल की जा रही है। इन कमेटियों में जो लोग होंगे वह अपने गांव के उन नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देंगे जो इस काले कारोबार में संलिप्त हैं। यदि पुलिस अपने स्तर पर किसी तस्कर को पकड़ती है तो फिर नशा निवारण समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठेगा कि उन्होंने इस तस्कर की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। इसलिए पुलिस जन सहभागिता से इस कार्य को करने की योजना बना चुकी है। इससे पहले डीजीपी ने मंडी रेंज के तहत आने वाले सभी थाना प्रभारियों केसाथ बैठक की और पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। पुलिस लाइन में आयोजित एस.एच.ओ. सम्मेलन में उन्होने कहा कि मध्य खंड में कानून एवंव्यवस्था की स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है। पुलिस बल ने आपराधिक घटनाओं कापता लगाने तथा अपराधों की रोकथाम करने में सराहनीय भूमिका निभाई है।पुलिस ने सामाजिक परिवर्तन की गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए आधुनिकप्रौद्योगिकी एवं कानूनों की जानकारी के साथ बदलते आपराधिक परिवेश मेंसंवेदनशीलता के साथ कार्य किया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस नेआधुनिक तकनीक तकनीक से विभिन्न नई योजनाओं को समाज की अपेक्षाओं केअनुरूप प्रभावी रूप से सफलतापूर्वक लागू किया है। प्रदेश में कानून एवं व्यवस्थाकी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वउनकी जान व माल की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहाकि वर्ष 2019 में मध्य खंड में कानून एवं व्यवस्था अत्यंत संतोषजनक रही है। गत वर्ष में पंजीकृत अधिकतर लोगों को सुलझा लिया गया है जिस कारण आम जनता में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति संतोष है। इस अवधि के दौरान भांग अफीम कीखेती को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाए गए। संयुक्त रणनीति विकसित करने व मांग व आपूर्ति को कम करने के लिए पड़ोसी राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। नशाखोरी के विरुद्ध आम जनता विशेषकर युवाओंके बीच जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर नशानिवारण समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों को पंचायत स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। जल्द ही गांव स्तर पर इसे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा किआने वाले समय में नशे की समीक्षा पर कमेटी की जबावदेही भी सुनिश्चित कीजाएगी। ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी एवं दुरुपयोगरोकथाम के लिए कई जानी-मानी हस्तियों ने जागरूकता अभियान में भाग लिया जिससेकाफी हद तक हम नशे पर लगाम लगाने में सफल हुए हैं। पुलिस ने अब पुलिस स्कूलकैडेट्स योजना शुरू की है जिसमें बच्चों को सामाजिक बुराईयों को दूर करने, देशभक्ति सिखाने, और आदर्श नागरिक बनने के गुर सिखए जाएंगे। चिन्हितस्कूलों को प्रति स्कूल इस कार्य के लिए पचास हजार रुपए की राशि जारी कीगई है। इस मौके पर मंडी रेंज के सभी एसपी, एएसपी, डीएसपी और थाना व चैकीप्रभारी मौजूद रहे।