सहकारी सभाओं की प्रबंध कमेटियों ने समझी सभाओं की कार्यप्रणाली

ऊना / 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
विकास खण्ड ऊना के अंतर्गत चुनी गई प्राथमिक सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैहतपुर सहकारी सभा के कैम्पस में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मैहतपुर, सासन, लमलेहड़ा, चंगर, हंडोला व भटोली मौरबड़ सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।
ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने सहकारिता आन्दोलन में नवचेतना का संचार करने के उद्देश्य से इन प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन का निर्णय सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य सहकारी परिषद की बैठक में लिया है ताकि आम जन तक सहकारिता का संदेश पहुंचे व ग्रामीण स्तर पर लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने सहकारी अधिनियम व नियमों के संदर्भ में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को सभा के कार्यों में उनके दायित्वों, अधिकारियो ंव प्रबंधकीय व्यवस्था की कुशल जानकारियांे से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधक कमेटी अपने दायित्व के प्रति अनभिज्ञ है तो किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से उनको मुक्त नहीं किया जा सकता है।
प्रबंधक कमेटी सभा के विकास व विस्तार में यहां अपनी रचनात्मक भूमिका निभाती है वहीं दूसरी तरफ सभा में अनियमितताओं के लिए भी जिम्मेदार है। इसलिए सभा के किसी भी कार्य को अनुमोदन करने से पूर्व उसकी भली भांति जांच करें। सभा के कार्य को सचारू रूप् से चलाने के लिए सभा के कर्मचारियों व प्रबंधक कमेटी में आपसी विश्वास व ईमानदारी को सुनिश्चित करना अति आवश्यक है।राजेंद्र शर्मा ने सभाओं में प्रबंधक कमेटियों को सजगता से अपनी भूमिका को सुनिश्चित करना चाहिए तथा समय-समय पर विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अमल में लाना चाहिए। सभाओं के विस्तार व विकास के लिए बैंक की वित्तीय योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
सभा व बैंक के मध्य की औपचारिकताओं को सही ढ़ग से पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से सभाओ में अच्छी कार्य प्रणाली अमल में लाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने मैहतपुर सहकारी सभा कमेटी का प्रशिक्षण शिविर में सहयोग करने पर आभार जताया।प्रशिक्षण शिविर में ऊनकोफैड के अध्यक्ष राजेन्द्रशर्मा, खण्ड निरीक्षक राखी कुमारी, सहकारी निरीक्षक (लाॅ) कुशल राणा, कांगड़ा सहकारी बैंक मैहतपुर शाखा के प्रबंधक सहित ऊनकोफैड के सचिव अंकित वाली व जगमोहन सहित प्रधान ओम प्रकाश उपस्थित रहे।