Site icon NewSuperBharat

हिमाचल सिविल डिफेंस का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना : अनिरुद्ध सिंह 

शिमला / 05 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर गृह रक्षा एवं सिविल डिफेंस के 62वें स्थापना दिवस से पूर्व गृह रक्षा विभाग द्वारा आयोजित “निष्काम सेवा-सुरक्षित हिमाचल” कार्यक्रम के तहत प्रदेश की सभी 12 गृह रक्षा वाहिनियों की अंतर बटालियन बैंड प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने अंतर बटालियन बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेश के सभी 12 वाहिनियों के बैंड प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि गृह रक्षा विभाग निष्काम सेवा एवं नागरिक सुरक्षा के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सेना, नौसेना, वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए स्वैच्छिक संगठन के रूप में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का गठन किया गया था तभी से बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं को कम करने तथा मानवीय आपदाओं के प्रति जनमानस को जागरूक करने का कार्य हिमाचल गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के कर्मचारी एवं वॉलेंटियर बखूबी निभा रहे हैं ।

इस अवसर पर प्रदेश की सभी 12 गृह रक्षा वाहिनियों की अंतर बटालियन बैंड प्रतियोगिता में देशभक्ति गानों पर बैंड प्रतियोगिता करवाई गई।

कैबिनेट मंत्री ने आम जनता के लिए आपदा प्रबंधन उपकरणों एवं उपाय से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया ।
 इस मौके पर महानिदेशक सतवंत अटवाल, उप महा निदेशक एके पराशर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version