May 3, 2025

गीता के ज्ञान का प्रकाश पहुंचेगा हर घर तक : महंत परमानंद गिरि

0

झज्जर / 13 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

 झज्जर जिला में चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव 2021 की दूसरी  सांध्यकालीन आरती व दीपोत्सव का सोमवार को आयोजन बाबा प्रसाद गिरि मंदिर में हुआ। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार, विश्व हिंदू परिषद से पीतांबर शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संचालक महेंद्र बंसल, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, रमेश सैनी सहित बड़ी संख्या में झज्जर नगरवासियोंं ने सांध्यकालीन आरती में भागीदारी की।

बाबा प्रसाद गिरि मंदिर के महंत परमानंद गिरि ने गीता महोत्सव 2021 की श्रृंखला में धाॢमक स्थलों पर आयोजित की जाने वाली सांध्यकालीन आरती को गीता ज्ञान के प्रकाश को हर घर तक पहुंचाने के लिए कारगर बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन व धाॢमक संस्थाओं के आपसी सामंजस्य से यह कार्यक्रम सामान्य जनमानस में धर्म व संस्कृति के प्रति चेतना जगाने में कारगर साबित होगा।  


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार का जिला स्तर पर गीता महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय प्रशंसनीय है। भगवान श्री कृष्ण का गीता संदेश हमारे अज्ञान का अंधकार दूर करता है। भारतीय संस्कृति में गीता का एक उच्च स्थान हैं। आज भारतीय संस्कृति के ज्ञान के प्रसार में गीता महोत्सव एक महत्वपूर्ण कायक्रम है।

बाबा प्रसाद गिरि मंदिर में सांध्यकालीन आरती के उपरांत सभी ने दीपोत्सव में भागीदारी की और मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद भी ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *