May 3, 2025

सर्व स्पर्शी व सर्वहितकारी है प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक बजट : नवीन शर्मा

0

हमीरपुर / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत


हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के द्वारा घोषित बजट में वृद्धावस्था पेंशन आयु सीमा कम करके 60 वर्ष करने की घोषणा से सीधा जनता को लाभ मिलेगा । सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिव्यांग और विधवा पेंशन की देय राशि भी बढ़ाई गई है। विधवा पुनर्विवाह की राशि बढ़ाकर ₹65000 कर दी गई है।

नवीन शर्मा ने  कहा कि गृहणी सुविधा योजना के तहत जहां प्रदेश सरकार प्रदेश की लाखों गृहणियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करवा कर लाभान्वित कर चुकी है वहीं अभी इस योजना के तहत तीन सिलेंडर अतिरिक्त मुफ्त में प्रदान करने की बड़ी घोषणा की है।  आंगनबाड़ी केंद्रों को अपने भवन तैयार करने के लिए भी नई योजना की बात की गई है। आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर और जल सहायकों का मानदेय बढ़ाना भी उचित फ़ैसला है। 

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जय राम सरकार द्वारा वर्ष 2022 23 के लिए प्रस्तुत आम बजट बहुत ही उत्तम बजट है। यह बजट विकास की राह पर अग्रसर हिमाचल प्रदेश को न केवल और गति प्रदान करेगा बल्कि साथ में ही प्रस्तुत किए गए बजट में वृद्धों गृहणियों विधवाओं बच्चों किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ी सौगात की घोषणा की गई है वो स्वागत योग्य हैं । बजट सर्व स्पर्शी और सर्व हितकारी है जो कठिन आर्थिक परिस्थितियों में प्रस्तुत किया गया है। नवीन शर्मा ने  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को  को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाला है।

उन्होंने कहा कि  पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा इस बजट में हुई है जो कि सरकार का सराहनीय कदम है । नवीन शर्मा ने कहा कि  पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पंचवटी योजना के तहत 2000 वाटिकाओं का निर्माण एवं मनरेगा के तहत पौधारोपण के लिए पैसे का प्रावधान करना भी इस बजट का उत्कृष्ट पहलू है।नवीन शर्मा ने कहा कि गौवंश संरक्षण को लेकर भी प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम इस बजट में उठाए हैं। गोवंश से जुड़े कड़े कानूनों का प्रावधान करने की बात की गई है।

पांच बड़ी गो सेंक्‍चुअरी बनाने की घोषणा की गई है तो वही गोवंश को सहारा देने एवं उनका पालन पोषण करने के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर ₹700 कर दिया गया है। दूध खरीद मूल्य में ₹2 की बढ़ोतरी की गई है। नवीन शर्मा ने कहा कि बजट समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला है  विकास की राह पर बढ़ रहे प्रदेश को गति प्रदान करने वाला है एवं किसानों सहित समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त एवं उनका उत्थान करने वाला है।

नवीन शर्मा ने कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने  के लिए हिमाचल में डॉक्टरों के 500 नए पद सृजित होंगे।स्वास्थ्य सेवाओं पर आगमी वित्त वर्ष में 2752 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है ।टांडा मेडिकल कॉलेज में पेट स्कैन और हमीरपुर नाहन मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना 20 करोड़ की लागत से की जाएगी।हिमाचल में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने की घोषणा की है  जो कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम सिद्ध होगी ।

यह योजना पायलट के आधार पर सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगी।साथ ही हिमकेयर कार्ड  अब 3 साल बाद होगा  रिन्यू  होगा । शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना की घोषणा इस बजट में हुई है  इस योजना के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 25 हजार की वन टाइम अतिरिक्त राशि टॉपअप के रूप में दी जाएगी। नवीन शर्मा ने उत्कृष्ठ बजट के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *