May 1, 2025

शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति से पंजाब का भविष्य बनेगा सुरक्षित : डा. रवजोत सिंह

0

चंडीगढ़ / 22 अक्टूबर / नीरज बाली

 मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति से ही पंजाब का भविष्य सुरक्षित बन सकता है। यह प्रगटावा पंजाब के स्थानीय निकाय के बारे में मंत्री डा. रवजोत सिंह ने आज स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, जाडला में मेगा माता-पिता-शिक्षक मीटिंग कार्यक्रम के दौरान दिया।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले ढाई वर्षों में जहां सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया गया है, वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को समय का हानि बनाकर, सरकार द्वारा आज तीसरी माता-पिता-शिक्षक मीटिंग पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसे उपक्रम निजी स्कूलों में ही होते थे, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी इनकी शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक, विद्यार्थी और उनके माता-पिता, स्कूल प्रबंधन समितियों और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति मिल-बैठकर स्कूल शिक्षा के प्रबंधों को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन मीटिंगों के दौरान सितंबर महीने में लिए गए पेपरों का नतीजा भी माता-पिता के साथ साझा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षक और माता-पिता बच्चों की फीडबैक एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं कि बच्चा स्कूल में क्या करता है या स्कूल के बाद बच्चे की क्या गतिविधि रहती है, यह शिक्षकों को भी पता होना चाहिए और स्कूलों के जो प्रबंध हैं, उनके बारे में भी माता-पिता को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सुझाव भी दे रहे हैं और यदि कोई शिकायतें हैं, तो वे भी साझा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा में गुणात्मक सुधार और क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए किए जा रहे कार्यों की श्रृंखला में आज पंजाब के 20 हजार सरकारी प्राथमिक और अपर प्राथमिक स्कूलों में माता-पिता-शिक्षक मीटिंग करवाई गई है, जिसमें 20 लाख से अधिक माता-पिता ने भाग लिया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी स्वयं नंगल में इस मीटिंग में शामिल हुए हैं। इस मौके पर हलका इंचार्ज नवांशहर ललित मोहन पाठक बल्‍लू, जिला योजना समिति के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा, मार्केट कमेटी नवांशहर के चेयरमैन गगन अग्निहोत्री, जिला प्रधान होशियारपुर गुरविंदर सिंह पाबला, सरपंच जाडला पुनीत राणा, प्रिंसिपल सरबजीत सिंह, प्रिंसिपल डा. बलजीत कौर के अलावा दोनों स्कूलों का स्टाफ और अन्य शख्सियतें मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *