May 1, 2025

मध्यम व लम्बी दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय दौड प्रतियोगिता में करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व

0

नाहन / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

नाहन के चौगान चौगान मैदान व विला राउंड में गत दिवस जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा मध्यम व लम्बी दौड़ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दो आयु वर्ग जिसमें एक 13 से 15 वर्ष तथा   दूसरी 16 से 19 वर्ष रखी गई थी, में लगभग 350 लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया। जिला सेवा युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 19 वर्ष के आयु वर्ग की 5000 मीटर की दौड़ में लड़कों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर राहुल पुत्र जोगिंदर सिंह, द्वितीय स्थान पर निखिल गौतम पुत्र संजय गौतम व तृतीय स्थान पर अजय पुत्र कुंदन सिंह रहे।

जबकि लड़कियों की श्रेणी में प्रथम स्थान कुमारी छाया पुत्री धर्म सिंह ने, द्वितीय स्थान कुमारी रवीना पुत्री मदन सिंह व तृतीय स्थान कुमारी गगनदीप कौर पुत्री सलिन्द्र सिंह ने प्राप्त किया।
खेल अधिकारी ने बताया कि हर वर्ग में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 29 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

उन्होंने बताया कि 13 से 15 आयु वर्ग के 3000 मीटर की दौड़ में लड़कों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर कमल पुत्र श्री सुरेश कुमार, द्वितीय स्थान पर जीतेंद्र पुत्र बलदेव राज व तृतीय स्थान पर साहिल गुप्ता पुत्र अशोक कुमार रहे। इसी प्रकार, लड़कियों की श्रेणी में प्रथम स्थान कुमारी नेहा पुत्री राकेश कुमार,  द्वितीय स्थान कुमारी सुमन पुत्री भगवान सिंह, तृतीय स्थान कुमारी निहारिका शर्मा पुत्री ब्रह्मानंद ने प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागीयों को 6000 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस प्रकार द्वितीय पुरस्कार में 5000 रूपए व तृतीय स्थान पाने वालो को 4000  रूपए की नकद पुरुस्कार राशि दी गई।

इस अवसर पर बास्केट बाल कोच अभय कंवर, टेबल टेनिस कोच संजय शुक्ला, विजय कुमार यादव, मनमोहन डी०पी०ई०, नरेश कुमार पी० ई०टी०, सीमा परमार, इकबाल कौर, विजय डी०पी०ई०, घनश्याम, कैलाश तोमर, विनोद कुमार, सूरज कुमार, रामगोपाल, अरूण कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *