May 2, 2025

विधानसभा उपाध्यक्ष ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

0

चंबा / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत


तीन दिवसीय चुराह महोत्सव का बुधवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ ।विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने चुराह  महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन उन्होंने कहा कि   चुराह घाटी का यह महोत्सव  राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है ।  इस वर्ष मेले को चुराह महोत्सव के तौर पर आयोजित किया गया । उत्सव में  स्थानीय लोक संस्कृति पर विशेष अधिमान रखा गया ।  दंगल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया ।  

उन्होंने ये भी कहा कि अगले वर्ष चुराह महोत्सव के आयोजन  को विस्तार देकर  चार दिवसीय किया जाएगा । डॉ.हंसराज ने महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर  दंगल  मेला आयोजन समिति व स्थानीय लोगो को बधाई भी दी ।इस दौरान आयोजन समिति द्वारा डॉ. हंसराज को  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।सांस्कृतिक संध्या में  अजीत भट्ट एंड पार्टी ने  कुंजडी मल्हार, प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम,कांगड़ा की सोनम चौधरी ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। 

कार्यक्रम में हिमाचल आइडल के विजेता  स्थानीय लोक गायक भुवनेश ने भी लोगों का दिल जीता। इस दौरान सरस्वती लोक कला संगम चम्बा, ऐंचली गायन टिकरीगढ़, आर०के० सोनी हिमगिरी, सांस्कृतिक दल नृत्य तरेला ,सांस्कृतिक दल नृत्य बघेईगढ , सांस्कृतिक दल नृत्य कठला मटयूंड, सांस्कृतिक दल नृत्य देवीकोठी ,सांस्कृतिक दल नृत्य झज्जाकोठी द्वारा सांस्कृतिक नृत्य पेश किया ।

इसके साथ डियूर के जगदीश सोनी, हिमगिरी के सतीश कल्याण , चरडा के संजीव, पांगी के जीवन ठाकुर एंड पार्टी, , रमेश ठाकुर सलूणी, डोभ सांस्कृतिक दल, सुरेश कुमार रहनोत , बेघईगढ के सूर्या और चम्बा के मनोज लोक कलाकारों सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले भंजराड़ू में विधानसभा उपाध्यक्ष  ने बहुउद्देशीय सेवा केंद्र योजना के अन्तर्गत दि अन्नपूर्णा कृषि, साख, पर्यटन,यातायात, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहकारी सभा सीमित के भवन विस्तार व नवीनीकरण का शिलान्यास किया।इस दौरान

उन्होंने कहा कि भवन के विस्तार व नवीनीकरण कार्य के लिए लगभग 52 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा समिति के भवन के विस्तारीकरण से भंजराडू व तीसा को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।इस दौरान हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक प्रेम लाल सोनी भी मौजूद रहे।अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, जिला पंचायत सदस्य जयंती दुग्गल, पंचायत समिति उपाध्यक्ष दुनीचंद, एसडीएम चुराह गिरीश सामरा ,जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा , दंगल समिति अध्यक्ष पंकज महाजन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *