उपायुक्त आज अपने कार्यालय में रोड सेफ्टी विषय को लेकर आयोजित बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे :विक्रम सिंह

अम्बाला / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह जरूरी है कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को सम्बंधित विभाग ठीक करें। चाहे वे रोड ठीक करने की जरूरत है या फिर यातायात संकेत चिन्ह्न से सम्बंधित बोर्ड एवं ट्रेफिक लाईट आदि लगाने की आवश्यकता है।
उपायुक्त आज अपने कार्यालय में रोड सेफ्टी विषय को लेकर आयोजित बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा प्रस्तुत की गई दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों की रिर्पोट की समीक्षा करते हुए पीडबल्यूडी, एनएचएआई आदि सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस रिर्पोट के अनुसार सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जो भी कार्य किये जाने है उन्हें तुरंत प्रभाव से किया जाए।
उन्होंने पीडबल्यूडी और यूएलबी आदि विभागों द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में 5 किलोमीटर के एरिया में मॉर्डन सडक़े बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलसी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी स्कूल बसों का निरीक्षण किया जाए तथा जो भी स्कूल मानकों की पालना न करें, उन स्कूल बसों के चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के चालक, परिचालक के पास लाईसैंस, ड्रैस, बसों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे आदि सरकार द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार सभी बिंदुओं की जांच की जाए। इसके साथ-साथ सम्बन्धित बस चालकों के आंखो का चैकअप का कार्य भी किया जाए।
उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पेट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पेट्रोल पम्प संचालकों से लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम, नगर परिषद को यह भी निर्देश दिए कि वे जिन क्षेत्रों में ट्रैफिक लाईट की आवश्यकता है वहां पर आटोमैटिक सिस्टम से युक्त ट्रैफिक लाईट लगवाएं जिससे कि यातायात संचालन में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बलदेवनगर मोड़ से नारायणगढ़ रोड को ठीक करने, नारायणगढ क्षेत्र में पुल के पास लाईट लगवाने तथा यातायात से सम्बन्धित संकेत चिन्ह को दर्शाते बोर्ड लगवाएं जिससे कि सडक़ दुर्घटनाएं न हों।
उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जो भी ब्लैक स्पोट सम्बन्धित विभाग द्वारा चिन्हित किए गये हैं उनको ठीक करने से सम्बन्धित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अम्बाला कैंट से साहा रोड़ के लगभग 14 किलोमीटर के क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा प्लांटेशन करवाई जाए तथा ट्री गार्ड लगाए जाएं जिससे कि पौधे पनप सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि सडक किनारे पर जो ग्रिल लगाई है उसकी फाउंडेशन ठीक प्रकार से होनी चाहिए। उपायुक्त ने काली पलटन पूल के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिवाईडर की साफ-सफाई करवाने के साथ-साथ लाईट की व्यवस्था करवाएं। जग्गी सिटी सैंटर के पास सोलर बिकर और क्रैश बैरियर लगवाएं। उन्होंने कैपिटल चौक के पास एडवांश सिस्टम से युक्त ट्रैफिक लाईट लगवाने के कार्य बारे नगर परिषद को टैंडर की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस द्वारा किए गये वाहनों के चालानों की समीक्षा करते हुए जो वाहन इम्पाउंड किए जाते हैं उनके लिए जगह चिन्हित करने के लिए नगर परिषद और नगर निगम को दिए। उन्होंने स्कूलों में यातायात नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक करने से सम्बन्धित निंबध लेखन प्रतियोगिता करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम अम्बाला छावनी डा0 बलप्रीत सिंह, बराडा के एसडीएम सत्यावान, आरटीए रमित यादव, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा सहित सम्बन्धित विभागों के एचओडी मौजूद रहे। फोटो नम्बर 1 से 3