बाल आश्रम सुजानपुर में रह रहे बच्चों को उपायुक्त ने भेजे उपहार व मिठाईया

हमीरपुर / 03 नवंबर / न्यू सुपर भारत
दीपावली के शुभ अवसर पर बाल आश्रम सुजानपुर में उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बाल आश्रम में रह रहे बच्चों को दिवाली की बधाई दी तथा उनके लिये मिठाईयां तथा उपहार भेजे । जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बाल आश्रम सुजानपुर में जाकर उपायुक्त की ओर से भेजे गये उपहार तथा मिठाईयों को बच्चों में वितरित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार सुजानपुर हीरा चंद नालवा तथा तिलक राज आचार्य ने बाल आश्रम में आवासीय बच्चों के साथ समय बिताया तथा बच्चों का मनोरंजन किया ।
इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित थे।