Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने गांव भीमेवाला के खेतों में पहुंचकर पानी निकासी प्रबंधों का लिया जायजा

टोहाना / 16 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त महावीर कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ टोहाना उपमंडल के गांव भीमेवाला का दौरा किया और खेतों में पहुंचकर पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त ने किसानों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए।


उपायुक्त ने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों की फसलों में ठहरे हुए पानी को तत्काल निकालने का प्रबंध करें ताकि फसलें खराब न हों। उन्होंने पानी निकासी के उपकरणों की संख्या बढ़ाने बारे भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान के लिए प्रपोजल बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया जारी है, ताकि आगे किसी भी प्रकार की क्षेत्र वासियों को जल भराव से संबंधित से समस्या ना हो।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने खरीफ 2021 की फसल धान, बाजरा, कपास, मूंग और गन्ना की स्पेशल गिरदावरी करवाने के आदेश दिए है। 5 सितंबर के बाद भारी बरसात, जलभराव व कीटों के हमलों से खराब हुई फसलों के स्पेशल गिरदावरी के आदेश प्राप्त हुए है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने फसल खराब के चार स्लैब निर्धारित किए है।

इसके तहत 25 प्रतिशत से 33 प्रतिशत, 33 प्रतिशत 50 प्रतिशत, 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तथा 75 प्रतिशत से अधिक की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि जिला में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की फसल के हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार ही अपनी रिपोर्ट शीघ्र देंगे।

उपायुक्त ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी विशेष गिरदावरी को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों द्वारा दर्ज करवाई गई फसल से क्रॉस चेक भी करेंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार रमेश कुमार, कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश महला सहित सिंचाई व संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version