Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान जिला कोषाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

अम्बाला / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने सोमवार को जिला कोषाधिकारी कार्यालय (ट्रेजरी) तथा पुरानी ट्रेजरी के नजदीक बने स्ट्रांग रूम व गार्द रूम का औचक निरीक्षण किया।उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान जिला कोषाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां पर तैनात स्टॉफ से जानकारी लेते हुए उन द्वारा क्या-क्या कार्य किए जाते है उसकी जानकारी हासिल करी। इस मौके पर उन्होंने जिला कोषाधिकारी  सुनीता गोस्वामी से भी कार्यालय सम्बधी जानकारी ली। इसके उपरान्त उपायुक्त ने पुरानी ट्रेजरी के नजदीक बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।

यहां पर उन्होंने स्टाम पेपर तथा अन्य गतिविधियों बारे जिला कोषाधिकारी से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गार्द रूम का भी निरीक्षण किया तथा यहां पर कितने पुलिस कर्मचारियों की शेडयूल के मुताबिक डयूटी है, उसकी सम्बधिंत पुलिस कर्मचारी से जानकारी ली। उन्होनें इस दौरान जर्जर हालात में पड़ी पुरानी ट्रेजरी को भी देखा।
इस मौके पर जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी, ट्रेजरी कार्यालय से विजय के साथ-साथ अन्य मौजूद रहें। ,

Exit mobile version