May 4, 2025

सशस्त्र बल की साइकिल रैली को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

0

ऊना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं के प्रहरी सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी, कांगड़ा से राजघाट दिल्ली के लिए शुरू हुई साइकिल यात्रा को आज प्रातः 6.30 बजे उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने एमसी पार्क  के शहीद स्मारक से हरी झंडी देकर आगे के लिए रवाना किया। इससे पूर्व साइकिलिस्टों ने शहीद स्माकर पर शहीदों को श्रद्धाजंलि भी दी। साइकल रैली का नेतृत्व कमान अधिकारी अनिल नेहरा कर रहे हैं। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम जनता में राष्ट्र के प्रति प्रेम तथा अनेक सामाजिक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,फिट इंडिया मूवमेंट के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम अमृत महोत्सव के दौरान किए जा रहे हैं।

जिलाधीश ने सशस्त्र सेना बल द्वारा निकाली जा रही इस साईकिल यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि इस साईकिल यात्रा के संदेश को हम सब को ग्रहण करना चाहिए, साईकिल के माध्यम से सेना के जवान सबको राष्ट्र भक्ति का संदेश दे रहे हैं और इसके लिए 550 किलोमीटर से अधिक की साईकिल यात्रा करके विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऊना का सौभाग्य है कि हम सब को भी इस साइकिल यात्रा का अभिनंदन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे कमान अधिकारी अनिल नेहरा ने कहा कि वर्तमान समय में सेना को अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह साइकिल यात्रा अमृत महोत्सव का एक हिस्सा। उन्होंने कहा कि सीमा सशस्त्र बल इस प्रकार की 10 यात्राएं कर रहा है जो एक साथ राजघाट पर पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद संपन्न होंगी।

उन्होंने जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए सहयोग  का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह यादें सदैव उनके दिल में रहेंगी जो सम्मान में दिया गया। इस अवसर पर ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद के राज्य अध्यक्ष जितेंद्र कँवर, हरीश चंद्र, रामगोपाल, कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इन संस्थाओं का रहा सहयोगसाइकल रैली के अभिनंदन में ऊना जनहित मोर्चा, हिमोत्कर्ष साहित्य व जनकल्याण परिषद, नगर परिषद ऊना, श्रीराम लीला कमेटी ऊना, अद्वेता फाऊंडेशन के पदाधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा। एसएसबी की यह साईकिल यात्रा रविवार शाम को ऊना पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *