Site icon NewSuperBharat

बुशहर दुग्ध उत्पादक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

शिमला / 06 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /

बुशहर दुग्ध उत्पादक संघ, जिला शिमला के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर, भैंस और गाय के दूध के खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं जबकि किसी भी पिछली सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के कल्याण के लिए प्रयास नहीं किए।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और किसानों के उत्थान की दिशा में निकट भविष्य में और अधिक प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version