जिला ऊना की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा स्वतंत्रता संग्राम में जिला का योगदान

ऊना / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जिला ऊना के योगदान पर आधारित लेख तैयार करके जिला की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। इसी को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त, ऊना गौरव चैधरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण देश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्वतंत्रता संग्राम का प्रमुख हिस्सा रहे स्थलों, स्वतंत्रता सेनानियो के योगदान सहित जिला की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को उजागर करने के लिए 500 शब्दों का लेख तैयार किया जाएगा। गौरव चैधरी ने कहा कि शीघ्र अति शीघ्र ऐसे स्थलों, स्वतंत्रता सेनानियों, प्रबुद्ध जनों और सांस्कृतिक विरासत की सूची तैयार करके और उन पर आधारित लेख तैयार कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 दिनो की अवधि से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए ताकि उसके पश्चात डीसी ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में इसको अंतिम रुप दिया जा सके। उन्होंने कहा किे इसके लिए सोलह सिंगी धार और गोविंद सागर झील को भी विशेष रुप से शामिल किया जाए। इस अवसर पर डीआईओ संजीव कुमार और भाषा एवं संस्कृति कार्यालय से मंजीत सिंह उपस्थित रहे।