Site icon NewSuperBharat

राजनीतिक दब्बूपन से उभरकर मुख्यमंत्री राजनीतिक दृढ़ता का परिचय दे : प्रेम कौशल


हमीरपुर / 22 जनवरी / रजनीश शर्मा


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गृह ज़िला मंडी में उनकी नाक तले चल रहे शराब माफिया और ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल पैदा किए हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि इतना बड़ा शराब माफिया का रैकेट बिना सरकारी और प्रशासनिक सरंक्षण के  फल फूल नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शराब माफिया और नशा माफिया धडल्ले से फल फूल रहे हैं जिसके चलते प्रदेश की युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आती जा रही है , परंतु सरकार के सरंक्षण तथा अक्षमता के चलते अलग अलग माफियाओं से जुड़े असमाजिक तत्व बेखौफ दनदना रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीतिक मसलों पर इतनी उलझ चुकी है कि अब सरकार के ऊपर माफिया एवं असमाजिक तत्व हावी हो चुके हैं। कौशल ने मांग कि राजनीतिक दब्बूपन से उबर कर इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री दृढ़ता का परिचय दें और अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाएं।

Exit mobile version