May 3, 2025

जिला पुलिस बद्दी ने ठगी और हेराफेरी से बचाव के बताए उपाय

0

SP BADDI ROHIT MALPANI

जिला पुलिस बद्दी ने ठगी और हेराफेरी से बचाव के बताए उपाय

बद्दी / 01 सितम्बर :

जिला पुलिस बद्दी ने ठगी और हेराफेरी के मामलो में हो रही बडोतरी के मद्देनज़र एडवाइजरी जरी की है जिसमे एस पी रोहित मालपानी ने कहा है कि आजकल बहुत से शातिर ठग  आपके फोन पर कॉल कर शेयर बाजार में पैसा लगाने, आपका फोन रिचार्ज करने, नौकरी लगवाने, एटीएम कार्ड बंद होने , आधार लिंक करने या गाड़ी खरीदने या बेचने की ऑफर करता है और आपसे पैसे की रिक्वायरमेंट करता है , फोन करता है आपसे ओटीपी मांगता है तो ओटीपी कभी ना दें, उस  का फोन ना सुने, मैसेज करता है वह लिंक पर गूगल प्लेस्टोर से ऐनी डेस्क ऐप इन्स्टाल करने को कहता है ऐसा कभी ना करें,   उसका फोन ना सुने उसको कोई भी जानकारी ना दें, उसका नंबर अपने फोन से ब्लॉक कर दें। पेटीएम, फोनपे  आदि वालेट  का सोच समझकर प्रयोग करें, एटीएम से कैश निकलवाते  वक्त यह सुनिश्चित करें कि आप पर कोई नजर तो नहीं रख रहा है, आपका कोड् जानने की कोशिश तो नहीं कर रहा है व आप एटीएम के अन्दर अकेले खड़े हैं। ओएलएक्स  वेबसाइट पर कोई भी  पुरानी गाड़ी खरीदते समय पूर्ण सावधानी बरतें, इस समय  फोन पर  पेटीएम, फोनपे आदि वालेट  तथा  ओ एल एक्स वेबसाइट, रेलवे टिकट  वेबसाइट , एटीएम  संबंधी ट्रांजैक्शन,  इंश्योरेंस एजेंट, कस्टम एजेन्ट, एयरपोर्ट पार्सल, रिलायंस जिओ व अन्य टावर, फाइबर (इंस्टॉलेशन) लगाने से संबंधित  ठग  बहुत प्रचलन में है ऐसी आने वाली  सभी फोन कॉल को  कोई भी जानकारी ना दें, और ऐसे फोन नंबर को अपने फोन से ब्लॉक कर दें। अन्यथा वह आपकी मेहनत की कमाई को हड़प सकते हैं कृपया सचेत रहें दूसरों को सचेत करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *