धर्मशाला / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ने सूचित किया जाता है कि वर्ष 2020-21 के लिए हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक गोदामों में विनिर्दिष्ट वस्तुओं के मजदूरी कार्य हेतू, हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति थोक गोदाम पपरोला से बड़ा भंगाल के लिए गन्दम, चावल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के ढुलान हेतू तथा भारतीय खाद्य निगम के मुख्य भण्डार केन्द्रों से राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला कांगड़ा में थोक भण्डारों तक विनिर्दिष्ट वस्तुओं के परिवहन कार्य हेतु निविदाएं आमन्त्रित की गई थीं जो दिनांक 23 मार्च 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए थी तथा जिन्हें 23 मार्च 2020 को 2ः00 बजे उपायुक्त, कार्यालय धर्मशाला में खोला जाना था परन्तु कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए निविदाएं आगामी सूचना तक रदद कर दी गई हैं ।