सीएम के गृह जिले मंडी में काम को लटकाने की प्रवृति नहीं होगी बर्दाश्त: महेंद्र सिंह ठाकुर

मंडी / 14 नवम्बर / पुंछी

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गृह जिला है, यहां काम को बेवजह लटकाने और फाइलें घुमाने की प्रवृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महेंद्र सिंह ठाकुर गुरुवार को मंडी में उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की घोषणाओं को प्राथमिकता पर पूरा करें। उन सभी कार्यों को तय समय में अमलीजामा पहनाएं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हुए करीब 95 हजार करोड़ के एमओयू साईन
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रभावी प्रयासों से धर्मशाला में आयोजित राईजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट अत्यधिक सफल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करते हुए शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री की खूब सराहना की व खुद को मेहमान की बजाय मेजबान बताया और उद्यमियों के मध्य हिमाचल में निवेश की गारंटी ली। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में उद्यमियों की सहभागिता दर्शाती है कि हिमाचल प्रदेश ने विकास की दिशा में एक ऊंची उड़ान भरी है। शुरुआत में मीट से 85 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन करने का लक्ष्य रखा था लेकिन निवेशकों की सहभागिता के चलते करीब 95 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए। प्रदेश में निवेश आने से प्रदेश के करीब 3 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
विधायकों ने दिए सुझाव
बैठक में विधायक हीरा लाल, विनोद कुमार और राकेश जम्वाल ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए।
गैर सरकारी सदस्यों ने उठाए मामले
इस अवसर पर शिकायत निवारण समिति के विभिन्न गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को समिति के समक्ष उठाया। मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया तथा बैठक में रखे सभी मदों को समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।