सब्जियों से लदा टेंपों कलखर के पास लुढ़का

रिवालसर / 14 सितंबर / लक्ष्मी दत्त:. शनिवार सायं कलखर- नेरचौक सड़क मार्ग पर कलखर पेट्रोल पंप के पास सब्जियों से लदी एक टाटा 407 टेंपों सड़क के नीचे लुढ़क गया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी में लदी सब्जियां इधर-उधर बिखर गई। जानकारी के अनुसार सायं के समय एक टेंपों( P.B.10EH 4967) कुल्लू से पंजाब की ओर सब्जियां लेकर जा रहा था। जब टेंपों कलखर पेट्रोल पंप पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गाड़ी को पास देते समय चालक ने टेंपों से नियंत्रण खो दिया और टेंपों सड़क के किनारे पेड़ों के साथ टकराते हुए सड़क से नीचे लुढ़क गया। टेंपों में एक चालक व अन्य व्यक्ति सवार था। दुर्घटना का कारण सड़क मार्ग की स्थिति ठीक न होना भी बताया जा रहा है। जिस कारण इस मार्ग पर हादशे बढ़ गये है।
हालांकि हादसे में कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु गाड़ी व सामान को नुक्सान पहुंचा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।
फोटो: सड़क से नीचे लुढ़का टेंपों