वन वर्ड फॉर किड्स में मनाया शिक्षक दिवस

वन वर्ड फॉर किड्स में मनाया शिक्षक दिवस
पवन चंदेल घुमारवीं
घुमारवीं स्थित वन वर्ड फॉर किड्स में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर करीब दो दर्जन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । उपरोक्त जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक आशा कुमारी ने बताया कि बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।
स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता रावल ने बताया कि बच्चों द्वारा छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमें फरिहाल , वेदास , प्रिंस , विवान , मिस्टी ,मधुरता, दिव्यांशी फैजल , बरौनीका ,जेसिका आदि छोटे बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में कविताएं व गाने सुना कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया ।। फोटो नंबर एक
प्ले स्कूल में खेलों का आयोजित करते नन्हे मुन्ने बच्चे ।