Site icon NewSuperBharat

पाठशाला बाडी छजोली में मनाया शिक्षक दिवस

घुमारवीं 5 सितम्बर। पवन चेंदेल।

घुमारवीं उपमंडल की राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाडी छजोली में शिक्षक दिवस पर अध्यापको व अविभावकों के बीच शिक्षा सम्बाद पर चर्चा हुई।जिसकी अध्यक्षता एस एम सी की प्रधान वीना देबी ने की।इस अबसर पर शिक्षकों ब अविभावकों पिछले पांच महीनों के कार्यो पर चर्चा की गई तथा स्कूल के सर्वागीण विकास पर कार्ययोजना बनाई गई।इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका किरण बाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया तथा स्कूल के कार्यो में सहयोग करने की अपील की। इस अबसर पर अधपिका सरोज कुमारी, शास्त्री सुरेन्द्र शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version