एएनएम इंटरनेशनल स्कूल में करवाया टीचर ट्रेनिंग का आयोजन

एएनएम इंटरनेशनल स्कूल में टीचर ट्रेनिंग में भाग लेते हुए अध्यापक।
ऊना, 10 सितंबर :
एएनएम इंटरनेशनल स्कूल टाहलीवाल में मंगलवार को टीचर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ व एमआई डीएवी के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। दोनों स्कूलों के अध्यापकों को शिक्षविदों द्वारा शिक्षा के नए तरीकों से अवगत करवाया गया। वहीं अध्यापकों को आधुनिक व सरल ढंग से बच्चों को समझाने के तरीके बताए गए। शिक्षाविदों ने अध्यापकों को लर्निंग व रिडिंग के सरल ढंग बताए जिससे कि बच्चे शिक्षा से अधिक से अधिक जुड़े व शिक्षा उन्हें बोझ न लगे और शिक्षा उनके सर्वागीण विकास में सहायक हो। टीचर ट्रेनिंग में सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं उपस्थित अध्यापकों ने बच्चों व शिक्षा पद्वति संबंधी अपनी आशंकाओं को दूर किया व शिक्षा को मनोरंजक, सरल व सर्व उपयोगी कैसे बनाया जाए के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर अध्यापकों सहित अन्य मौजूद रहे।
एएनएम इंटरनेशनल स्कूल में टीचर टैÑनिंग में भाग लेते हुए अध्यापक।