May 2, 2025

उप-चुनाव के संबंध में विभिन्न तैयारियों का जायजा

0

शिमला / 06 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी. पालरासु ने आज 65-जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के संबंध में सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ पंचायत समिति हाॅल जुब्बल में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी को 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 136 मतदान केन्द्रों पर भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के तहत मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पीने के पानी, सफाई, उचित विद्युत व दिव्यांगजनों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं होनी आवश्यक है।

इस दौरान उन्होंने उप-चुनाव के संबंध में विभिन्न तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को सफल निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में उप-चुनाव के संबंध में विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई।

सी. पालरासु ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान से पूर्व मतदाताओं को जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाता यदि चाहे तो वे डाक मत पत्रों का प्रयोग कर सकते हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाई जानी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण अति आवश्यक है। इस संदर्भ में चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सघन प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है।
सी. पालरासु ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान तथा मतगणना के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने अंतरराज्यीय कुडु बैरियर का निरीक्षण किया तथा वाहनों की आवाजाही, निरीक्षण एवं जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सभी सैक्टर अधिकारियों को कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सैनेटाइजर, मास्क की उपलब्धता मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क की अनिवार्यता को भी आवश्यक बनाने के दिशा में कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों, मतगणना केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भंटुगरू से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि 65-जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए एक, महिलाओं के लिए दो तथा एक आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि निहान में दिव्यांगजनों के लिए, गैहर और जुब्बल में महिला मतदान केन्द्र तथा जुब्बल में ही आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न सैक्टर अधिकारी, फ्लाईंग स्काॅयड प्रभारी तथा स्टेटिक सर्विलेंस दल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *