May 2, 2025

डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें क्षेत्रवासी

0

नालागढ़ / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत

चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत हाल ही में डेंगू से संबंधित आए मामलों के दृष्टिगत खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने क्षेत्र वासियों से एहतियात बरतने की अपील की है। डॉ पाठक ने कहा कि डेंगू की बीमारी एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से फैलती है तथा यह मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है।

उन्होंने इलाका निवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास टायर, नारियल के खोल तथा खाली डिब्बों आदि में पानी को न रुकने दें। इसके अलावा घर के अंदर तथा बाहर भंडारित जल को सदैव ढक कर रखें। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ ने कहा कि व्यक्तिगत सावधानी के द्वारा डेंगू से बचाव संभव है बशर्ते व्यक्ति इस विषय में आवश्यक सावधानी बरते।

उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द जैसी तकलीफों को हल्के में न लें तथा खुद इलाज करने की बजाय चिकित्सीय परामर्श लें। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया तर्क है है तथा विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *