May 2, 2025

टी-टवेंटी: सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम

0

टी-टवेंटी: सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम


 धर्मशाला, 5 सितंबर।

धर्मशाला में 15 सितंबर को प्रस्तावित टी-टवेंटी क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा तथा यातायात के लिए सुचारू प्लान तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। 
   यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने वीरवार को डीआरडीए के सभागार में क्रिकेट स्टेडियम के प्रबंधकों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 
    उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि प्रस्तावित मैच के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात प्लान तथा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिह्न्ति किए जाएंगे इस के लिए पुलिस अधिकारियों की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। 
    उन्होंने कहा कि मैच के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, विद्युत आपूर्ति के साथ साथ पेयजल की उचित सप्लाई इत्यादि के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि साफ सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है इसके साथ ही स्टेडियम से लेकर आईटीआई तक लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि देर रात्रि को मैच खत्म होने पर दर्शकों को मुख्य सड़क तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। 
 उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला में साउथ अफ्रीका तथा भारत के मध्य 15 सितंबर को टी-टवेंटी मैच प्रस्तावित है तथा जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका की टीम का नौ सितंबर को धर्मशाला पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जबकि भारतीय टीम का 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा की भी उचित व्यवस्था की जाएगी इस के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है। 
 इस अवसर पर एडीसी राघव शर्मा, एसडीएम डा हरीश गज्जू, एएसपी दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्टेडियम प्रबंधक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *