May 4, 2025

हमीरपुर विधान सभा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

0

हमीरपुर / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 38 -हमीरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मनीष कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार हमीरपुर ने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर एवं नायब तहसीलदार लंबलू द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लंबलू में स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत विशेष कैंप आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 38- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों और निजी शिक्षण संस्थानों में सभी ईएलसी नोडल अधिकारियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष कैंप आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इन कैंप के माध्यम से 33 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले अपंजीकृत पात्र नागरिकों को अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु ऑनलाइन वोटर हेल्पलाईन ऐप या बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से 16 अगस्त से 11 सितंबर तक आवेदन करने के लिए अपील भी समस्त जनता से की गई है। इसके साथ ही उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में छूटे एवं 18 से 19 आयु पूरी करने वाले पात्र युवाओं /व्यक्तियों को पंजीकृत करने पर भी जोर दिया, ताकि इस मुहिम को सफल बनाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *