Site icon NewSuperBharat

स्वामी नारायण संस्था का आभार व्यक्त

धर्मशाला  / 20 मई / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने बीएपी एस स्वामीनारायण संस्था, अक्षरधाम (दिल्ली) द्वारा कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र के लिये  पांच ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेट चिकित्सा राहत के रूप में प्रदान करने पर संस्था का आभार व्यक्त किया है ।

सांसद किशन कपूर ने संस्था से सम्पर्क कर उनसे कोविड ग्रस्त रोगियों की सहायता का अनुरोध किया था ।सांसद किशन कपूर ने कहा है  कि  दानी संस्थाओं को उदार मन से पीड़ित मानवता की सेवा के लिये आगे आना चाहिए ताकि पीड़ित मानवता की सेवा की जा सके ।

Exit mobile version