Site icon NewSuperBharat

सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला नगर निगम के तहत कनलोग क्षेत्र में तेदुंए द्वारा बच्ची को उठाने की घटना से प्रभावित परिवारजनों से भेंट कर संवेदना की व्यक्त

शिमला / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत

शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला नगर निगम के तहत कनलोग क्षेत्र में तेदुंए द्वारा बच्ची को उठाने की घटना से प्रभावित परिवारजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि परिवार को फौरी राहत प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने वन विभाग तथा पुलिस विभाग को तेदुंए को पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चैकसी व निगरानी के लिए ट्रैप लाईट्स तथा तेदुंए को पकड़ने के लिए पिंजरे आदि को लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ विभाग द्वारा तेदुंए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इस तरह की दुर्घटनाओं की पुर्नावृति को रोकने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए।


उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद बृज सूद, शिमला जल प्रबंधन निगम के निदेशक दिग्विजय सिंह चैहान (भानू), डीएफओ पवन चैहान, तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा, तथा वन व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version